मानसून का असर: दिल्ली-NCR में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, IMD ने जारी किया अलर्ट

Image
दिल्ली-NCR, 23 जुलाई 2025 — मानसून के चलते बुधवार सुबह दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ले ली। सुबह करीब 8:30 बजे से क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-NCR में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।  सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम बारिश की वजह से दिल्ली की सड़कों पर कई जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। इससे ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। तेज बारिश के कारण गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है, जिससे आम लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा है।  उत्तर भारत और अन्य राज्यों के लिए भी चेतावनी IMD ने दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए भी चेतावनी जारी की है। अगले 23 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।   इसके साथ ही दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर ...

कब्र पर QR कोड…जो बताएगा जाने वाले की कहानी, केरल के कब्रिस्तान में दिखा इमोशनल करने वाला डिजिटल स्कैनर

 


QR Code: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कब्रिस्तान में एक कब्र पर लगे QR कोड को स्कैन करता नजर आ रहा है.

QR code tombstone Kerala: तकनीक अब सिर्फ भविष्य की बात नहीं रही, वह अब यादों का हिस्सा बन चुकी है. केरल के एक कब्रिस्तान में एक कब्र पर लगाया गया QR कोड आज लाखों दिलों को छू रहा है, क्योंकि वह सिर्फ एक कोड नहीं, बल्कि एक ज़िंदगी की कहानी है. एक इंस्टाग्राम वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कब्रिस्तान में एक कब्र पर लगे QR कोड को स्कैन करता है. स्कैन करते ही एक वेबसाइट खुलती है, जिसमें उस दिवंगत व्यक्ति की जीवन यात्रा, प्रोफेशन, परिवार और यादें दर्ज हैं.

QR कोड से जुड़ी यादें… (emotional QR code story)

वेबसाइट पर tabs हैं…Bio, Memories और Timeline. जहां उस इंसान की तस्वीरें, उनके जीवन के महत्वपूर्ण पल और उनके परिजनों की जानकारी दर्ज है. वीडियो में टेक्स्ट ओवरले आता है, ये सिर्फ एक कब्र नहीं है…ये एक कहानी है जो अब भी जिंदा है. सबसे खास बात यह है कि वेबसाइट में एक Visitor Log भी है, जहां कब्र पर आने वाले लोग अपना नाम दर्ज करके डिजिटल श्रद्धांजलि दे सकते हैं. इस दिल को छू लेने वाले वीडियो को 1.6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 10,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

Comments

Popular posts from this blog

मानसून का असर: दिल्ली-NCR में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, IMD ने जारी किया अलर्ट

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बाहर बन रहे सेल्फी प्वाइंट के खिलाफ छात्राओं का धरना प्रदर्शन