कब्र पर QR कोड…जो बताएगा जाने वाले की कहानी, केरल के कब्रिस्तान में दिखा इमोशनल करने वाला डिजिटल स्कैनर
- Get link
- X
- Other Apps

QR Code: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कब्रिस्तान में एक कब्र पर लगे QR कोड को स्कैन करता नजर आ रहा है.
QR code tombstone Kerala: तकनीक अब सिर्फ भविष्य की बात नहीं रही, वह अब यादों का हिस्सा बन चुकी है. केरल के एक कब्रिस्तान में एक कब्र पर लगाया गया QR कोड आज लाखों दिलों को छू रहा है, क्योंकि वह सिर्फ एक कोड नहीं, बल्कि एक ज़िंदगी की कहानी है. एक इंस्टाग्राम वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कब्रिस्तान में एक कब्र पर लगे QR कोड को स्कैन करता है. स्कैन करते ही एक वेबसाइट खुलती है, जिसमें उस दिवंगत व्यक्ति की जीवन यात्रा, प्रोफेशन, परिवार और यादें दर्ज हैं.
QR कोड से जुड़ी यादें… (emotional QR code story)
वेबसाइट पर tabs हैं…Bio, Memories और Timeline. जहां उस इंसान की तस्वीरें, उनके जीवन के महत्वपूर्ण पल और उनके परिजनों की जानकारी दर्ज है. वीडियो में टेक्स्ट ओवरले आता है, ये सिर्फ एक कब्र नहीं है…ये एक कहानी है जो अब भी जिंदा है. सबसे खास बात यह है कि वेबसाइट में एक Visitor Log भी है, जहां कब्र पर आने वाले लोग अपना नाम दर्ज करके डिजिटल श्रद्धांजलि दे सकते हैं. इस दिल को छू लेने वाले वीडियो को 1.6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 10,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment