मानसून का असर: दिल्ली-NCR में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, IMD ने जारी किया अलर्ट

Image
दिल्ली-NCR, 23 जुलाई 2025 — मानसून के चलते बुधवार सुबह दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ले ली। सुबह करीब 8:30 बजे से क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-NCR में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।  सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम बारिश की वजह से दिल्ली की सड़कों पर कई जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। इससे ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। तेज बारिश के कारण गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है, जिससे आम लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा है।  उत्तर भारत और अन्य राज्यों के लिए भी चेतावनी IMD ने दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए भी चेतावनी जारी की है। अगले 23 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।   इसके साथ ही दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर ...

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टला, रनवे से फिसली एअर इंडिया

 

 

📍 मुंबई, 21 जुलाई 2025

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा टल गया। कोच्चि से आ रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गई और रनवे से बाहर निकल गई।

 

हादसा सुबह 9:27 बजे के करीब हुआ, जब फ्लाइट ने मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश की। लैंडिंग के दौरान विमान अनियंत्रित होकर रनवे से फिसलता हुआ किनारे पहुंच गया। सौभाग्यवश, इस दुर्घटना में किसी यात्री या चालक दल को कोई चोट नहीं आई है। सभी लोग सुरक्षित हैं।

 

CSMIA के प्रवक्ता के अनुसार, रनवे से विमान के बाहर निकलने की स्थिति के तुरंत बाद इमरजेंसी रिस्पांस टीमों को अलर्ट कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। मौके पर दमकल और सुरक्षा कर्मियों की टीमें पहुंचीं और विमान को सुरक्षित स्थिति में ले जाया गया।

फिलहाल रनवे की जांच और साफ-सफाई की प्रक्रिया जारी है, जिससे अगली उड़ानों में कोई रुकावट न हो।

✈️ क्या हो सकती है वजह?

विमान के रनवे से फिसलने की संभावित वजह बारिश के कारण गीला रनवे या तकनीकी खराबी मानी जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

🔍 यात्रियों की प्रतिक्रिया

घटना के समय फ्लाइट में मौजूद कई यात्रियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए। कुछ यात्रियों ने बताया कि लैंडिंग के दौरान जोरदार झटका महसूस हुआ और कुछ क्षणों के लिए सभी लोग घबरा गए थे। हालांकि, विमान के रुकते ही सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

कब्र पर QR कोड…जो बताएगा जाने वाले की कहानी, केरल के कब्रिस्तान में दिखा इमोशनल करने वाला डिजिटल स्कैनर

मानसून का असर: दिल्ली-NCR में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, IMD ने जारी किया अलर्ट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: “पाकिस्तान ने साजिश की तो फिर से शुरू होगा ऑपरेशन सिंदूर”