डीएम एवं विधायकों की अध्यक्षता में विद्युत आपूर्ति संबंधी बैठक सम्पन्न
- Get link
- X
- Other Apps

जनपद बलरामपुर में निर्बाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के साथ बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा, एवं नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने संयुक्त रूप से की।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु कई अहम सुझाव दिए गए। विधायकगण ने विशेष रूप से इस बात पर नाराजगी जताई कि विद्युत विभाग के कुछ एसडीओ एवं जेई आम जनता के फोन कॉल्स नहीं उठाते, जिससे जनमानस को समस्याओं के समाधान में कठिनाई होती है। इस पर डीएम ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि हर अधिकारी को जनता के फोन कॉल्स उठाने होंगे और समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्राथमिकता से करना होगा।
मुख्य निर्देश और निर्णय:
सभी एसडीओ एवं जेई जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से समन्वय एवं विनम्र व्यवहार बनाए रखें।
किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत लाइन के मरम्मत कार्यों की समयसीमा तय की जाए और शटडाउन की सूचना पूर्व में दी जाए।
1912 टोल फ्री नंबर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
सौभाग्य योजना (फेज-3) के सर्वे व प्रस्तावित कार्यों में जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार की जाए।
बैठक में विधायक गैसड़ी, सांसद गोंडा एवं श्रावस्ती प्रतिनिधि, नगर पंचायत गैसड़ी एवं पचपेड़वा के अध्यक्ष, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता (बलरामपुर, तुलसीपुर), समस्त एसडीओ, जेई एवं संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment