मानसून का असर: दिल्ली-NCR में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, IMD ने जारी किया अलर्ट

Image
दिल्ली-NCR, 23 जुलाई 2025 — मानसून के चलते बुधवार सुबह दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ले ली। सुबह करीब 8:30 बजे से क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-NCR में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।  सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम बारिश की वजह से दिल्ली की सड़कों पर कई जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। इससे ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। तेज बारिश के कारण गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है, जिससे आम लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा है।  उत्तर भारत और अन्य राज्यों के लिए भी चेतावनी IMD ने दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए भी चेतावनी जारी की है। अगले 23 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।   इसके साथ ही दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर ...

डीएम एवं विधायकों की अध्यक्षता में विद्युत आपूर्ति संबंधी बैठक सम्पन्न

 


जनपद बलरामपुर में निर्बाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के साथ बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा, एवं नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने संयुक्त रूप से की।

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु कई अहम सुझाव दिए गए। विधायकगण ने विशेष रूप से इस बात पर नाराजगी जताई कि विद्युत विभाग के कुछ एसडीओ एवं जेई आम जनता के फोन कॉल्स नहीं उठाते, जिससे जनमानस को समस्याओं के समाधान में कठिनाई होती है। इस पर डीएम ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि हर अधिकारी को जनता के फोन कॉल्स उठाने होंगे और समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्राथमिकता से करना होगा।

मुख्य निर्देश और निर्णय:

सभी एसडीओ एवं जेई जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से समन्वय एवं विनम्र व्यवहार बनाए रखें।

किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विद्युत लाइन के मरम्मत कार्यों की समयसीमा तय की जाए और शटडाउन की सूचना पूर्व में दी जाए।

1912 टोल फ्री नंबर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

सौभाग्य योजना (फेज-3) के सर्वे व प्रस्तावित कार्यों में जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार की जाए।

बैठक में विधायक गैसड़ी, सांसद गोंडा एवं श्रावस्ती प्रतिनिधि, नगर पंचायत गैसड़ी एवं पचपेड़वा के अध्यक्ष, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता (बलरामपुर, तुलसीपुर), समस्त एसडीओ, जेई एवं संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कब्र पर QR कोड…जो बताएगा जाने वाले की कहानी, केरल के कब्रिस्तान में दिखा इमोशनल करने वाला डिजिटल स्कैनर

मानसून का असर: दिल्ली-NCR में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, IMD ने जारी किया अलर्ट

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बाहर बन रहे सेल्फी प्वाइंट के खिलाफ छात्राओं का धरना प्रदर्शन